Wings of fancy

Monday, February 10, 2014

बोल,भावों के विहंगम!

तेरे  फड़फड़ाते पंखों की छुअन से,
ऐ परिंदे!
हिलोर आ जाती है
स्थिर,अमूर्त सैलाब में,
छलक जाता है
चर्म-चक्षुओं के किनारों से
अनायास ही कुछ नीर.

हवा दे जाते हैं कभी
ये पर तुम्हारे
आनन्द के उत्साह-रंजित
ओजमय अंगार को,
उतर आती है
 मद्धम सी चमक अधरोष्ठ तक,
अमृत की तरह.

बिखरते हैं जब,
सम्वेदना के सुकोमल फूल से पराग
तेरे आ बैठने से
चेतना फूँकती है सुगंधी
जड़, जीर्ण और...अचेतन में.

बोल,भावों के विहंगम!
है कहाँ तेरा घरौंदा?
कण-कण में या हृदय में,
या फिर दूर...
यथार्थ के उस यथार्थ में
जो,कई बार अननुभूत रह जाता है.

-विन्दु

6 comments:

  1. बहुत ही प्रभावशाली रचना है आपकी. बहुत अच्छी लगी.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत आभार रंजन जी।
      सादर

      Delete
  2. ऐसी सुन्दर रचना कभी-कभी ही मिलती है। साधुवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार आदरणीय निकोर सर।
      आपकी उपस्थिति से आत्मबल मिला।
      सादर

      Delete
  3. कोमल भाव लिए सुन्दर भावपूर्ण रचना...

    ReplyDelete
  4. आपका हार्दिक आभार आदरणीय राजेन्द्र प्रसाद जी

    ReplyDelete